फ्लैट बनाने वाले बिल्डर पर लगा एनएसए
नोएडा: शाहबेरी प्रकरण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। शाहबेरी में अवैध रूप से फ्लैट बनाने वाले बिल्डरों पर जिलाधिकारी के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। कुछ सप्ताह पूर्व गिरफ्तार किए गए बिल्डर जसवीर मान पर जिलाधिकारी बीएन सिंह व एसएसपी वैभव कृष्ण ने एनएसए लगाने की संस्तुति शासन से की थी। शासन ने तीन माह के लिए एनएसए की स्वीकृति दी है। प्रशासन शाहबेरी के अन्य बिल्डरों पर भी एनएसए की कार्रवाई कर सकता है। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने दावा किया कि देश में किसी बिल्डर पर एनएसए की यह पहली कार्रवाई है। शाहबेरी में 17 जुलाई 2018 को दो भवन गिर गए थे। इसमें दबने से नौ लोगों की मौत हो गई थी।